ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 13"
तन्वी ने हाँ में सिर हिलाया और बॉउल से चिट निकाली, उसमे जो लिखा वो उसके बारे में सोचने लगी की क्या करे फिर थोड़ी देर बाद वो किआरा के पास जाकर उसके हाथ पकड़ते हुए बोली
तन्वी :- आय एम सॉरी दी
किआरा :- क्या हुआ तन्वी , हमसे सॉरी क्यू बोल रही है आप, और उस चिट मे ऐेसा भी क्या लिखा है जो आपको सॉरी बोलना पड़ रहा है बताइये हमे वह चिट
किआरा ने तन्वी के हाथ से चिट लेकर उसमे लिखा हुआ पढ़ा
" आपको अपना कोई सेक्रेट बताना होगा जिसे आपने आज तक किसी को नहीं बताया "
किआरा ने उसे पढ़कर तन्वी की तरफ देखा तो तन्वी ने नम आँखों से कहा
तन्वी :- दी आय एम सॉरी मैने आपसे एक सेक्रेट छिपाया है, आपको याद बचपन में किसी ने ज्योति मम्मा की फोटो को जला दिया था और आप कितनी रोई थी उस टाइम.......दर.... दरअसल वो सब मैने ही किया, उस टाइम में आपसे गुस्सा थी और मैने अपनी नादानी में वो सब करके आपको हर्ट कर दिया था, आय एम सॉरी दी मैने आपको बहुत बार बताने की कोशिश की लेकिन नहीं बता पाई मुझे दर था की कही आप मुझसे नाराज ना हो जाये😢, ( अपने दोनो कान पकड़कर सर नीचे झुकाते हुए ) प्लीज दी आप मुझे डाट लेना, मार लेना लेकिन प्लीज मुझसे बात करना बंद मत करना, आय रियली लव यू दी, अगर आप मुझसे नाराज हो गई तो मैं पता नहीं क्या करूंगी आय एम सॉरी दी, रियली वैरी सॉरी😭
तन्वी की बात सुनकर किआरा की आँखे नम हो गई और उसनेे तन्वी के दोनो को को पकड़ नीचे किया और उसके आँशु साफ कर उसको अपने गले से लगाते हुए बोली
किआरा :- अरे पागल रो क्यू रही हो, और रही बात मम्मा की फोटो की तो हम ये सब पहले से ही जानते थे, क्युकी हमने आपको उस टाइम अपने रूम में जाते हुए देख लिया था, तो आप चिंता मत करो हम नहीं है नाराज और कभी हो भी नहीं सकते क्योकि आप तो हमारी छोटी और प्यारी सी बहन हो ना हमारी बच्ची, चलो अब रोना बंद करो और मुस्कुराओ, आप रोते हुए बिल्कुल अच्छी नहीं लगती, आप सिर्फ मुस्कुराते हुए ही अच्छी लगती है
किआरा की बात सुनकर तन्वी ने हैरानी से उसे देखा फिर उसके गले लगते हुए बोली
तन्वी :- आय लव यू दी, आय लव यू सो मच आप बहुत बहुत बहुत अच्छी हो, यू आर द बेस्ट
किआरा तन्वी की बात सुनकर मुस्कुरा दी, वही आध्या और दर्श भी नम आँखों से मुस्कुरा दिये फिर माहौल को हलका करने के लिए दर्श बोला
दर्श :- चलो अब ये सेंटी बाते बहुत हुई और अब कौन चिट उठाएगा बताओ जल्दी
दर्श की बात सुनकर तन्वी ने हाँ में सिर हिलाया फिर दर्श को चिट उठाने को कहा
दर्श ने चिट उठाई तो उसमे लिखा हुआ था
" अपने समवन को अपनी फीलिंग्स एक गाने को गाकर जाहिर करे "
दर्श ने चिट पढ़कर सबको बताया की उसमे क्या लिखा है फिर एक नजर आध्या को देखा और फिर आँखे बंद करके गिटार बजाते हुए गाना गाने लगा
"दिल का ये क्या राज़ है
जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरो में तुम
चाँदनी भर गये
करे चाँद को मशहूर इतना क्यूँ
कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू
आइ लव यू तू रु रु येह..
दिन भर करे बातें हम
फिर भी लगे बातें अधूरी आज कल
मन की दहलीजों पे कोई आए ना
बस तुम ज़रूरी आज कल
अब मैं हूँ तू आसमान है
पास है तू पर कहाँ है
जिद्द मेरी तू नही मेरी आदत है तू
आइ लव यू..
कभी कभी मैं खुद से हूँ ये पूछता
मैं तेरे काबिल भी हूँ क्या
इतना तो मुझे है मालूम
मिल के तुझे बेहतर मैं इंसान बन गया
थोड़ा थोड़ा तुझसे सीखा
प्यार करने का तरीका
दिल के खुदा की मुझपे इनायत है तू
आइ लव यू आइ लव यू
दिल का यह क्या राज़ है
जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये
करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू
आइ लव यू ओ.."
दर्श का गाना सुनकर किआरा, तन्वी और आध्या ने ताली बजाई, तन्वी दर्श को छेड़ते हुए बोली
तन्वी :- ओये होये क्या बात है भाई हमे भी तो बताइये आपकी वो समवन स्पेशल कौन है जिसके लिए आपने इतना प्यारा गाना गया, बाय गोड अगर वो लड़की यहां होती ना तो अब तक तो आपको आपके आय लव यू के जबाब में लव यू टू बोलती😉
दर्श ने तन्वी के सर पर चपत लगाई तो वो भी उसे चिढ़ाने लगी, फिर थोड़ी देर बाद फिर से गेम स्टार्ट करते हुए तन्वी ने आध्या से बोला तो आध्या ने जाकर चिट निकाला और सबको पढ़कर सुनाने लगी
" आपको एक गाने पर डांस करना है और गाना आपके लेफ्ट साइड में बैठने वाला व्यक्ति डिसाइड करेगा "
आध्या ने तन्वी की तरफ उम्मीद से देखा की वो उसको डांस करने के लिए मना करदे क्युकी फिलहाल वो ही उसके लेफ्ट साइड बैठी थी और उसे दर्श के सामने डांस नहीं करना था, लेकिन तन्वी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उसे गाना बताया तो उसने तन्वी और किआरा को भी आपने साथ शामिल कर लिया और तीनो मिलकर नाचने लगी वही दर्श बैठकर उनकी वीडियो बनाने लगा
" मोरे बंसी बजाईया
नंदलला कन्हैया
मोरे बंसी बजाईया
नंदलला कन्हैया
मोरे बंसी बजाईया
नंदलला कन्हैया
मोहे मोहे ऐसे नही छेडे सावरेसुनो सुनो मोसे नही खेलो दाँव रेजाके यशोदा से कह दूँगी रेकान्हा सोजा ज़रा
ओ कान्हा सोजा ज़रा
लुक-च्छूप के तक यूँ ना मोहे
कान्हा सोजा ज़रा
ओ कान्हा सोजा ज़रा
नैनो से ना च्छू ना मोहे
कान्हा सोजा ज़रा
ओ कान्हा सोजा ज़रा
कान्हा सोजा ज़राओ कान्हा सोजा ज़रा "
किआरा, आध्या और तन्वी तीनो ने बहुत मस्ती के साथ डांस किया और अपनी अपनी जगह पर थक कर बैठ थी, वही दर्श ने चुपके से जो वीडियो अभी बनाई थी उसे इवान को सेंड करदी
किआरा ने अब सबको सोने का बोला मे तीनो ने ये कहकर मना कर दिया की एक राउंड और खेलेंगे फिर सो जाएंगे, और इस बार चिट किआरा को उठानी थी तो किआरा ने चिट उठाई जिसमे लिखा था
" आपके पास जो सबसे पहले कॉल आएगा आपको उससे ये डायलॉग बोलना है * खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़कियां खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह और आप वो खड़क सिंह हो * "
ये देखकर किआरा अब हैरानी से उन तीनो की तरफ़ देखा तो उन तीनो को हसीं आ गई फिर आध्या बोली
आध्या :- तो मेरी प्यारी भाभी आपकी चिट में जो लिखा है अब आपको वो करना ही पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो आप पीछे नहीं हट सकती
किआरा ने कुछ कहना चाहा लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी बस उसके फोन को बीच मे रखकर घूरने लगे और मन मे सोचने लगे की कौन इंसान है जिसकी आज बली चढ़ने बाली है, लेकिन तभी किआरा का फोन बजा और सब चौक कर फोन को देखने लगे वही किआरा की हालत खराब थी ये सोचकर की वो ये कैसे करेगी, लेकिन फोन में फ़्लैश हो रहे नंबर को देखकर आध्या, तन्वी और दर्श ने किआरा की तरफ़ देखा तो किआरा ने घबरा कर अपनी आँखे बंद कर ली ।
To be continued...................
आखिर किआरा को किसका फोन आया🤔, अब तो देखना ये बनता है की किआरा क्या करती है, आप सब भी सोचिये, फिलहाल के लिए बाय
Miss Chouhan
11-Nov-2022 11:20 AM
Nice story😊😊😊
Reply
Mahendra Bhatt
23-Oct-2022 11:16 AM
शानदार भाग
Reply
Shnaya
21-Oct-2022 06:55 PM
बेहतरीन भाग
Reply